कोलकाता, समाज्ञा : भारत के ऑटोमोटिव उद्योग के सबसे बड़े द्विवार्षिक कार्यक्रम ऑटो एक्सपो – द मोटर शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा और राजधानी दिल्ली के प्रगती मैदान में किया जाएगा। इस एक्स्पो का आयोजन 7 फरवरी से किया जाएगा जो 12 फरवरी 2020 तक चलेगा। इस बात की जानकारी महानगर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सुगातो सेन ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो मार्ट में ऑटो एक्स्पो का उद्धाटन 6 फरवरी को किया जाएगा। ऑटो एक्स्पो के इस संस्करण की थीम ‘एक्स्प्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी’ होगी। सुगातो सेन ने बताया कि ऑटो एक्स्पो में इस साल देश की लगभग 18 ऑटोमोबाइल कंपनियां हिस्सा लेंगी। यह इंडस्ट्री के साथ मिलकर एक्स्पो में आने वाले लोगों को एकदम नया अहसास कराने का प्रयास किया जाएगा। यह ऑटो शो का 15वां संस्करण एवं हरित वाहनों की समूची श्रृंखला के साथ एक सबसे स्वच्छ एवं हरित एक्स्पो होगा। वहां नए वाहनों के प्रदर्शन के अलावा 60 नए उत्पादों को भी लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑटो एक्स्पो में फूड ब्राण्ड्स की एक व्यापक श्रृंखला भी होगी जिसका लुत्फ एक्स्पो में आने वाले अतिथि ले सकेंगे। आंगतुक के लिए टिकट उपलब्ध होंगे।
7 फरवरी से राजधानी दिल्ली में शुरू होगा ऑटो एक्सपो – द मोटर शो
