मुंबई : ऐक्टर आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में आयुष्मान एक छोटे शहर के लड़के के रोल में हैं जो कि अलग-अलग महिलाओं की आवाज में बात करता है। ट्रेलर की शुरुआत रामलीला के सीन से होती है जिसमें आयुष्मान साड़ी पहने सीता के रोल में नजर आ रहे हैं। अगले सीन में आयुष्मान से अन्नू कपूरकहते हैं, ‘तुम्हारी अम्मा ने कितने व्रत-उपवास करके एक बेटा पैदा करा और तुम कभी सीता बन जाते हो, कभी राधा।’ बता दें, यह दूसरा मौका है जब अन्नू कपूर और आयुष्मान एकसाथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ने ‘विकी डोनर’ में काम किया था। ट्रेलर में आयुष्मान के नुसरत भरूचा के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप की भी झलक देखने को मिलती है। इसके बाद वह कॉल गर्ल के रूप में जॉब करते दिखते हैं और खुद का नाम पूजा रखते हैं। कई लोग आयुष्मान से बात करने के दौरान पूजा के प्यार में पड़ जाते हैं। वे उसे ढूंढने लगते हैं और इसके बाद काफी सारा कन्फ्यूजन होता है। बता दें, यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
