हावड़ा,समाज्ञा: बाली विधानसभा के विधायक वैशाली डालमिया ने उनके विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले स्कूलों को लॉक डाउन के 3 महीने का स्कूल फीस नहीं लेने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उन्होंने एक अधिसूचना जारी की है। इसके तहत स्कूलों को सूचना दी गई है कि पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा मंत्रालय से जारी आदेश अनुसार अप्रैल, मई और जून के महीनों के लिए अपने स्कूल के संबंधित छात्रों के माता-पिता से किसी भी प्रकार की फीस और साथ ही नए सत्र के लिए मौजूदा छात्रों के प्रवेश शुल्क नहीं लें। साथ ही निर्देशों के अनुसार पिछले 3 महीनों के लिए कोई बस किराया नहीं लिया जाये।
वैशाली डालमिया ने बाली विधानसभा के स्कूलों को 3 महीने का स्कूल फीस नहीं लेने का निर्देश दिया
