पहले डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 106 रन पर ऑलआउट

 इशांत शर्मा ने 10वीं बार 5 विकेट लिए

कोलकाता : बांग्लादेश टीम भारत के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में शुक्रवार को 106 रन पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मैच में इशांत शर्मा ने 5 और उमेश यादव ने 3 विकेट लिए। बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम ने 29 रन की पारी खेली, जबकि लिटन दास 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। इशांत शर्मा की गेंद लिटन के हेलमेट के नीचे गर्दन में लगी थी। इशांत शर्मा ने 5 और उमेश यादव ने 3 विकेट लिए। इशांत ने इमरुल कायेस (4), महमूदुल्लाह (6) और इबादल हुसैन (1) को आउट किया।

उमेश यादव ने शादमान इस्लाम को 29 रन पर साहा और मोमिनुल हक को शून्य पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। मिथुन शून्य पर बोल्ड हुए। मो. शमी ने मुश्फिकुर रहीम को शून्य पर बोल्ड किया। इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बेल बजाकर मैच की शुरुआत की थी।

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने कहा, ‘‘पिच सूखी और सख्त है, इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम में दो बदलाव किए गए। तैजुल की जगह अल अमीन और मेहदी हसन की जगह नईम हसनैन को मौका दिया गया।’’ वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। टेस्ट इतिहास का यह 12वां और एसजी पिंक बॉल से खेले जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट है। यह पहली बार सर्दियों के मौसम में खेला जा रहा है। भारत ने 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच पारी और 130 रन से जीता था।

टॉस जीतते तो हम भी बल्लेबाजी चुनते: कोहली
कोहली ने कहा, ‘‘हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते। पिच पर घास अच्छी है, लेकिन सतह ठोस है। पिंक बॉल से पहले 15 ओवर गेंदबाजों को जरूर मदद मिलेगी। ये हमारे लिए एक और मौका है, जब हम मैदान पर अपनी काबिलियत साबित करें। पिंक बॉल से जल्दी तालमेल बैठाना बड़ी चुनौती है, क्योंकि ये मैदान पर तेजी से मूव करती है। ऐसे में गेंद पर नियंत्रण रखना आसान नहीं है।’’

सचिन, कपिल और सुनील गावस्कर मौजूद रहेंगे

मैच से पहले दिग्गजों की मौजूदगी पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले हर कोई वहां होगा। चायकाल के समय पूर्व कप्तान कार्ट में बैठकर मैदान का चक्कर लगाएंगे।’’ अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट के सवाल पर गांगुली ने कहा, ‘‘हम इस पर विचार करेंगे।’’

मैरी कॉम, अभिनव और सिंधु का सम्मान होगा
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘‘चायकाल (पहले दिन) के दौरान म्यूजिकल परफॉर्मेस होगा और दिन के आखिर में सम्मान समारोह। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ओलिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और 6 बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज मैरी कॉम को सम्मानित करेगा।’’

हेडटूहेड: बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रहा है भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 10 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 8 में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच ये 7वीं टेस्ट सीरीज है। इनमें सभी में वह अजेय रही है। भारत ने इंदौर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराया था। मैच में 243 रन की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा।

बांग्लादेश टीम: शादमन इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमिनुल हक (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), नईम हसनैन, अबू जायेद, अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *