रोइए…आप कोरोना के बीच हुए है बीमार !
बबिता माली
कोलकाता, समाज्ञा: जिस तरह से कोरोना का कहर बढ़ रहा है या तरह से लोगों में आतंक भी बढ़ रहा है। कोरोना के लक्षण है तेज बुखार, सर्दी, खासी और सांस लेने में तकलीफ। ऐसा लगेगा कि सीने में किसी ने पत्थर रख दिया है। ऐसे लक्षण है तो आप कोरोना से संक्रमित हैं। लेकिन आजकल जिस तरह से कोरोना पैर पसार रहा है उसमे अगर आपको बुखार आ गया या आप यह कह दिए कि आपको बुखार जैसा लग रहा है तो बस आप किसी आतंकवादी से कम नहीं है। आप को अव्वल दर्जे के आतंकी की तरह ही ट्रीट किया जाएगा। इसलिए एक कहावत या एक वाक्य काफी लखनऊ में चलन में है कि “मुस्कुराइए आप लखनऊ में है।” पर इस समय अगर आप बीमार है तो आप ” रोइए क्याेंकि आप कोरोना के बीच बीमार हुए है”। ग्राउंड रिपोर्ट लेने अस्पताल के इमरजेंसी पहुंची समाज्ञा की संवाददाता। दरअसल , निजी क्लीनिक या डिस्पेंसरी में अभी डॉक्टर उपलब्ध नहीं है। अभी अस्पताल के इमरजेंसी में ही डॉक्टर उपलब्ध हो रहे है। वहीं ग्राउंड रिपोर्ट इसलिए ली गई क्याेंकि जब तक दर्द आपको ना हो तो दर्द का पता नहीं चलता है। लोगों के मुंह से ऐसा ही सुना जा रहा था तो खुद ही पहुंच गई मामले की तह तक पहुंचने। इमरजेंसी में आने पर सबसे पहले बुखारग्रस्त मरीज की थर्मल स्कैनिंग की गई। उस मरीज के साथ आने वाले की भी थर्मल स्कैनिंग की गई।
बुखार सुनने पर ही नर्स को दस्ताने पहनने का दिया निर्देश भीतर जाने पर मरीज से पूछा गया की उसे क्या हुआ है। जैसे ही उसने कहा कि उसे बुखार हुआ है तो फिर क्या हुआ मौजूद मेडिकल स्टाफ ने नर्स को बुलाया और उससे पहले यह कहा कि उस मरीज को बुखार है। दस्ताने पहनकर उसके पास जाए। इसके बाद ही वह नर्स दस्ताने पहनकर मरीज के पास पहुंची। सबसे पहले मरीज से पूछा गया कि आप बाहर गई थी। क्या आप कोलकाता के बाहर भी गई थी या कितने दिनों पहले आप बाहर गई थी। यह सारे सवालों का एक ही जवाब मरीज के पास था नहीं, वह कहीं बाहर नहीं गई थी। इसके बाद मरीज का थर्मामीटर से उसके बुखार मापा गया। जिससे पता चली कि उसे बुखार नहीं है।
इस समय बीमार पड़ना यानी आतंकी हमले को अंजाम देना जैसा ही हैउस तरह के सवालों से गुजरने के बाद मरीज को जो मौसम बदलने से होने वाली बुखार से ग्रस्त थी लेकिन उस ऐसे ट्रीट किया गया कि जैसे उसे बहुत बड़ी बीमारी हो गई है। इसलिए अभी बीमार होने से बचना है तो घर पर रहे और स्वस्थ रहे। मगर एक बात का ध्यान रखें बुखार या कोई बीमारी होने पर उसे छुपाए नहीं। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।