कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा के दो दिवसीय मानसून सत्र से पहले महामारी से संबंधित सुरक्षा कदमों के मद्देनजर कई विधायकों, विधानसभा कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों ने कोविड-19 जांच से गुजरे। इस विधानसभा सत्र की शुरुआत नौ सितंबर से हो रही है।
अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने पिछले सप्ताह कहा था कि विधानसभा का सत्र आईसीएमआर के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति को सदन में प्रवेश से पहले कोविड-19 जांच से गुजरना होगा।
विधानसभा के सूत्रों के अनुसार सत्र में हिस्सा लेने की योजना बनाने वाले विधायकों, कर्मचारियों और पत्रकारों ने सदन के परिसर में अलग-अलग कतारों में खड़े होकर और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए त्वरित एंटीजन जांच कराया।
विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट 30 मिनट के भीतर उपलब्ध हो गयी। अभी हम जांच रिपोर्ट की जानकारी या कितनी जांच हुई, इसकी जानकारी का खुलासा नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया बुधवार और बृहस्पतिवार तक चलेगी।इससे पहले 294 सदस्यों वाली विधानसभा का सत्र कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 17 मार्च को समाप्त हो गया था।
पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र से पहले विधायक और कर्मचारी कोविड-19 जांच से गुजरे
