कोलकाता :
कई महीनों तक कम मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कई राज्यों में कोरोना के हजारों मामले रोजाना सामने आ रहे हैं, जिसके चलते सख्ती भी लागू की जाने लगी है। वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने अहम कदम उठाते हुए चार राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी कर दी है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और केरल से आने वाले लोगों के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी होगा।
बंगाल : महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों से आने वालों को जरूरी होगी निगेटिव कोरोना रिपोर्ट
