बंगाल विधानसभा चुनाव : हावड़ा में 25 प्रतिशत पींक बूथ होंगे स्थापीत

हावड़ा, समाज्ञा : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। हावड़ा में दो चरणों में मतदान होंगे। सोमवार को हावड़ा की जिलाधिकारी मुक्ता आर्या ने बताया कि जिले में 6 अप्रैल, मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान, 10 अप्रैल, शनिवार को चौथे चरण के मतदान के दौरान वोट डाले जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि फेस 3 में सात विधानसभा क्षेत्र 177, 178, 179, 180, 181, 182 और 183 में मतदान दिए जाएंगे। फेस 4 के दौरान विधानसभा क्षेत्र 169, 170, 171, 172, 173, 174, 175, 176, 177 और 184 में वोट दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 5,556 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। चुनाव आयोग ने इस बार पोलिंग स्टेशन को निचले तल्ले (ग्राउंड फ्लोर) पर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, ऐसे में इन पोलिंग स्टेशनों में से 168 पोलिंग स्टेशन अस्थायी संरचना के तौर में स्थापित किया जाएंगे। सभी पोलिंग स्टेशनों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता को लागू कर दिया गया है। जिलाधिकारी मुक्ता आर्या ने बताया कि मतदान कर्मचारियों के प्रशीक्षण का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। साथ ही मतदान करर्मचारियों के कोविड टिकाकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। अब तक 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान कर्मचारियों का टिकाकरण किया जा चुका है। इसके साथ ही नए वोटरों को ईपीक कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। 

हावड़ा जिला पुलिस के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2612 पोलींग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। जबकी हावड़ा जिला सदर में 2944 पोलींग स्टेशन स्थापित किए गए हैं जिनमें से 25 प्रतिशत पोलिंग स्टेशन पींक बूथ के तौर पर स्थापित किए जाएंगे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *