नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में पार्टी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा।
विजयवर्गीय ने कहा, “राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, उनको अपमानित किया जा रहा है।”
भाजपा नेता ने कहा कि जिस राज्य में “राज्यपाल तक के साथ धक्कामुक्की हो रही है”, वहां की कानून-व्यवस्था की स्थिति की गंभीरता को समझा जा सकता है।
बंगाल भाजपा ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा
