कोलकाता : राज्य में कोरोना वायरस लगातार बेकाबू होते जा रहा है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से लगातार रणनीति बनाई जा रही है। इसी बीच लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि पहले ही राज्य सरकार ने सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन की घोषणा की थी। इस सप्ताह बुधवार यानी को पहला साप्तहिक लॉकडाउन है। इसके अलावा 31 अगस्त तक कौन-कौन से दिन लॉकडाउन रहेगा इसकी घोषणा मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी ने कर दी है। मंगलवार को राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 31 अगस्त तक हर रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा, प्रत्येक सप्ताह में रविवार सहित दो दिन लॉकडाउन रहेगा। इस सप्ताह बकरीद के चलते सिर्फ बुधवार 29 जुलाई को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। मुख्यंमत्री ने कहा कि अगले सप्ताह 5 अगस्त यानी की रविवार और बुधवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसके बाद 9 अगस्त रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। 15 अगस्त शनिवार होने की वजह से 16 अगस्त रविवार और 17 अगस्त सोमवार को लॉकडाउन रहेगा। इसके बाद तीसरे सप्ताह में 22 और 23 अगस्त शनिवार औऱ रविवार को लॉकडाउन रहेगा। वहीं अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में 31 अगस्त सोमवार को राज्य संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
अगस्त में कौन-कौन से दिन रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, सीएम ममता की घोषणा
