कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,358 हुई
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 3,035 मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,358 पहुंच गयी।
विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महामारी से एक दिन में 60 और रोगियों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,319 हो गयी है।
बृहस्पतिवार से राज्य में 2,572 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद स्वस्थ हुए रोगियों की दर 73.57 प्रतिशत पर पहुंच गयी है।
पश्चिम बंगाल में इस समय 26,850 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित हैं।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 31,317 नमूनों की जांच की गयी है।