बंगाल कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंट में आए 87 नए मामले, 8 और मरे
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अब कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। इस कड़ी में, बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के फिर 87 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2377 हो गया है, जिनमें 1394 सक्रिय मामले हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 8 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 143 हो गया है। गुरुवार की शाम, राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। ताजा बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 66 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद, राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 768 हो गई है। इस दिन तक, राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर 32.31 फीसद पहुंच गई है। वहीं, 143 लोगों की कोरोना से अबतक मौत हो चुकी है। इसके अलावा, 72 अन्य लोग जो कोरोना संक्रमित थे। लेकिन, उनकी मौत दूसरी बीमारियों के कारण हुई है।
- कोलकाता से आए अबतक सर्वाधिक मामले, एक पत्रकार भी शामिल
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 1157 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और यहां 94 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर हावड़ा से 509 पॉजिटिव मामले एवं उसके बाद उत्तर 24 परगना से 317 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में भी कोलकाता से सर्वाधिक 31 नए मामले व हावड़ा से 25 नए मामले सामने आए हैं। ताजा मामलों में कोलकाता में एक पत्रकार भी पॉजिटिव पाए गए हैं। - एक दिन में 5205 सैंपल टेस्ट
वहीं, राज्य में टेस्टिंग की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 5205 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसके बाद, राज्य में अबतक कुल 62,837 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, गत बुधवार को 5010 सैंपल टेस्ट किए गए थे। - बंगाल में अब तक कोरोना से 207 लोग मरे, 2290 संक्रमित : केंद्र
इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार बंगाल में कोरोना से अब तक 207 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 2290 है। ताजा आंकड़े के अनुसार, बंगाल में 702 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्र की ओर से यह भी कहा गया है कि मरने वालों में करीब 70 फीसद मौतें अन्य बीमारियों के कारण हुई है। हालांकि, वे सभी कोरोना संक्रमित थे।