कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 60 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,183 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के 3,197 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 2,15,580 हो गई है।
इसके अनुसार बुधवार के इस महामारी से 2,948 लोग स्वस्थ हुए हैं और इस समय राज्य में 24,336 लोगों का इलाज चल रहा है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 45,536 नमूनों की जांच की गई है।
भाषा देवेंद्र नरेश
बंगाल में कोरोना वायरस से 60 और मरीजों की मौत
