बंगाल कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में 142 नए मामले, 3 और मरे
कोलकाता : प्रचंड चक्रवाती तूफान अम्फान के कहर के बीच बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के फिर 142 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद, राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,103 हो गया है, जिनमें 1714 सक्रिय मामले हैं। बुधवार की शाम राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। ताजा बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 3 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 181 हो गया है। इसके अलावा, 72 लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हो चुकी है जो कोरोना संक्रमित थे। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 62 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद, राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,136 हो गई है। वहां, वर्तमान में राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 36.60 फीसद पहुंच गई है।
कोलकाता में कोरोना का मामला पहुंचा 1500 के पार, दूसरा नंबर पर हावड़ा
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित कोलकाता में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में फिर कोलकाता में ही सर्वाधिक 69 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1502 हो गया, जिनमें 795 सक्रिय मामले हैं। कोलकाता में अब तक 117 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर हावड़ा से 649 पॉजिटिव मामले एवं उसके बाद उत्तर 24 परगना से 420 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में हावड़ा से 24 नए मामले, उत्तर 24 परगना से 24, दक्षिण 24 परगना से 6, पूर्व बर्दमान से 4, बीरभूम से 4, उत्तर दिनाजपुर से 3, नादिया, दार्जिलिंग, मालदह व हुगली से एक-एक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में जो तीन मौतें हुई है वह हावड़ा, उत्तर 24 परगना व हुगली में हुई है।
बंगाल में अबतक 1.11 लाख सैंपल टेस्ट हुए
पिछले 24 घंटे में बंगाल में रिकॉर्ड 8720 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। यह एक दिन में अबतक का सर्वाधिक है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, अबतक कुल 1,11,002 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। गत मंगलवार को भी 8712 सैंपल टेस्ट किए गए थे।