- 24 घंटे में 370 नए मामले, 11 की मौत और 531 को मिली छुट्टी
कोलकाता : एक तरफ जहां देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालो की दर 55 फीसद के आस-पास हैं। वहीं, दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल में कोरोना का रिकवरी रेट 62 फीसदी के पार हो गया है। मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में रिकवरी रेट बढ़ कर 62.58 फीसदी पर पहुंच चुका है। वहीं, बंगाल में पिछले 24 घंटे में 370 पॉजिटिव मामले सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,728 हो गया हैं, जिनमें 4930 सक्रिय मामले शामिल हैं। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 531 मरीजों को छुट्टी दी गई हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की तुलना में कोरोना से स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 9218 हो गई हैं। इसके साथ ही राज्य की रिकवरी रेट बढ़कर 62.58 फीसद हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 11 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 580 हो गया है, उनमें हावड़ा में 4, कोलकाता व उत्तर 24 परगना में 3-3 एवं पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक मरीज की मौत हुई है। - कोलकाता से फिर 81 नए मामले के बाद संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार के करीब
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोलकाता से एक बार फिर सबसे ज्यादा 81 नए मामले आए हैं। इसी के साथ कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार के करीब यानी 4,815 हो गया है, जिनमें 1877 एक्टिव केस हैं। कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 339 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद, उत्तर 24 परगना से 55 एवं हावड़ा से 49 नए मामले आए हैं। हावड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा 2194 (603 एक्टिव केस), उत्तर 24 परगना में 2101 (735 एक्टिव केस) हो गया है। इसके अलावा, दक्षिण दिनाजपुर से 36, दक्षिण 24 परगना से 28, मालदह से 26, दार्जिलिंग से 19, बांकुड़ा से 17, जलपाईगुड़ी से 16, उत्तर दिनाजपुर से 13, बीरभूम से 8, हुगली से 5, पूर्व मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद व नादिया से 4- 4 एवं पूर्व बर्दमान व अलीपुरद्वार जिले से 1-1 नए मामले आए हैं। - बंगाल में अबतक 4.20 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए
पिछले 24 घंटे में बंगाल में 9423 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ राज्य में अबतक कुल 4,20,277 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
बंगाल कोरोना अपडेट : रिकवरी रेट 62 फीसदी के पार, संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार के करीब
