बंगाल कोरोना अपडेट : रिकवरी रेट 64 फीसदी के करीब, मौत का आंकड़ा 600

24 घंटे में 445 नए मामले, 11 की मौत और 484 को मिली छुट्टी

कोलकाता : एक तरफ जहां देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालो की दर 56-57 फीसद के आस-पास हैं। वहीं, दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल में कोरोना का रिकवरी रेट 64 फीसदी के करीब पहुंच गया है। बुधवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में रिकवरी रेट बढ़ कर 63.94 फीसदी पर पहुंच चुका है। वहीं, बंगाल में पिछले 24 घंटे में 445 पॉजिटिव मामले सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार को पार कर गया है। इस दिन, राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15,173 हो गई हैं, जिनमें 4880 एक्टिव केस हैं। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 484 मरीजों को छुट्टी दी गई हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की तुलना में कोरोना से स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 9702 हो गई हैं। इसके साथ ही राज्य की रिकवरी रेट बढ़कर 63.94 फीसद हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 11 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 591 हो गया है, जिनमें कोलकाता में 6, हावड़ा में 2 एवं दार्जिलिंग, उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना जिले में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

  • कोलकाता से 155 व उत्तर 24 परगनास 111 नए मामले आए
    मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोलकाता से एक बार फिर सबसे ज्यादा 155 नए मामले आए हैं। अब कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार के करीब यानी 4970 हो गया है, जिनमें 1893 एक्टिव केस है। कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 345 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद, उत्तर 24 परगना से 111, दक्षिण 24 परगना से 68 एवं हावड़ा से 29 नए मामले आए हैं। हावड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा 2223 (562 एक्टिव केस), उत्तर 24 परगना में 2212 (720 एक्टिव केस) एवं दक्षिण 24 परगना में 779 हो गया है। हुगली से 21 नए मामले आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा 826 हो गया है। इसके अलावा, पूर्व मेदिनीपुर व दार्जिलिंग से 15-15, मालदह से 8, नदिया से 5, उत्तर दिनाजपुर से चार, बांकुड़ा व कूचबिहार से 3-3, पश्चिम मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद व जलपाईगुड़ी से 2-2 एवं अलीपुरद्वार व पश्चिम बर्दमान जिले से एक-एक नए मामले आए हैं।
  • बंगाल में अबतक 4.29 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए
    पिछले 24 घंटे में बंगाल में 9489 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ राज्य में अबतक कुल 4,29,766 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *