पश्चिम बंगाल में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक नये मामले

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 208 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को मामलों की कुल संख्या 3,667 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोलकाता में दो और हावड़ा में एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है।
विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से संक्रमित पाये गये 208 मामलों में से 52 कोलकाता और 48 हावड़ा में सामने आये हैं। बंगाल में अभी 2,056 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इसमें कहा गया है कि स्वस्थ होने के बाद 58 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1,339 पहुंच गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 9,216 लोगों के नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 1,38,824 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *