बंगाल में कोरोना संक्रमण के 193 नये मामले, संक्रमितों की संख्या चार हजार के पार

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अल्पान बंदोपाध्याय ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के 193 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही मंगलवार को राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या चार हजार को पार कर गयी।
बंदोपाध्याय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस के संक्रमण के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ कर 211 हो गयी है ।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2240 ऐसे मरीज हैं, जिनका अब भी इलाज चल रहा है जबकि कोविड—19 संक्रमित लागों की संख्या 4009 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि कुल मिला कर सोमवार की शाम से अबतक प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 72 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 1486 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
बंदोपाध्याय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में करीब 9228 नमूनों की जांच की गयी है और अबतक कुल एक लाख 57 हजार 277 लोगों की जांच की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *