6 की मौत और 90 को मिली छुट्टी
कोलकाता : देश के साथ-साथ बंगाल में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के फिर 344 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद, राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,536 हो गया है, जिनमें 2,573 सक्रिय मामले शामिल हैं। गुरुवार की शाम, राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में और 6 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 223 हो गया है। इनमें से कोलकाता में 3 जबकि हुगली में दो और उत्तर 24 परगना जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, इसके अलावा 72 लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हो चुकी है, जो कोरोना संक्रमित थे। पिछले 24 घंटे में 90 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद, राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,668 हो गई है। वर्तमान में, राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की दर 36.77 फीसद हो गई है।
- कोलकाता से सबसे ज्यादा 57 नए मामले सामने आए
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोलकाता से सबसे ज्यादा 87 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,900 हो गया है, जिनमें 919 सक्रिय मामले हैं। कोलकाता में अब तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में हावड़ा से 55 एवं उत्तर 24 परगना से 49 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर क्रमशः 911 (564 एक्टिव केस) व 591 (345 एक्टिव केस) हो गया है। - बंगाल में अबतक 1.76 लाख सैंपल टेस्ट हुए
पिछले 24 घंटे में बंगाल में 9256 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अबतक राज्य में कुल 1,75,769 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, गत बुधवार को 9,236 सैंपल टेस्ट किए गए थें।