पिछले 24 घंटे में 277 नए मामले
कोलकाता : बंगाल में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के फिर 277 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद, राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,813 हो गया है, जिनमें 2,736 सक्रिय मामले शामिल हैं। शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 7 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 230 हो गया है। इनमें कोलकाता में दो, हुगली में दो एवं उत्तर व दक्षिण 24 परगना व नादिया जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा, राज्य में 72 लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हो चुकी है, जो कोरोना संक्रमित थे। पिछले 24 घंटे में 107 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद, राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,775 हो गई है। वर्तमान में, राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की दर 36.87 फीसद हो गई है।
- कोलकाता में सबसे ज्यादा 71 व उत्तर 24 परगना में 54 नए मामले सामने आए
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोलकाता से एक बार फिर सबसे ज्यादा 71 नए मामले सामने आए हैं। कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1973 हो गया है, जिनमें 948 एक्टिव केस है। कोलकाता में अब तक 144 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर 24 परगना से 54 एवं हावड़ा से 29 नए मामले सामने आए हैं। हावड़ा में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 940 (572 एक्टिव केस) व उत्तर 24 परगना में 645 (383 एक्टिव केस) हो गया है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में उत्तर दिनाजपुर से 23 नए मामले, बीरभूम से 21, पूर्व बर्दमान से 19, नदिया से 18, दक्षिण 24 परगना से 13, पूर्व मेदिनीपुर से 6, पश्चिम बर्दमान से 5, अलीपुरद्वार से 4, जलपाईगुड़ी, बांकुड़ा, हुगली व मुर्शिदाबाद जिले से 2-2 नए मामले सामने आए हैं। - बंगाल में अबतक 1.85 लाख सैंपल टेस्ट हुए
पिछले 24 घंटे में बंगाल में 9282 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अबतक राज्य में कुल 1,85,051 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि गत गुरुवार को 9256 नमूनों की जांच की गई थी।