बंगाल में करोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 669 नए मामले और 18 की मौत

संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 20 हजार के करीब और अबतक 717 की मौत

कोलकाता : पिछले दिनों बंगाल में कोरोना से स्वस्थ होने वालो के आंकड़े एवं दर राहत की खबर लेकर आई थी। लेकिन, पिछले चार दिनों से राज्य में 600 से अधिक मामले के बाद अब पांचवे दिन यानी शुक्रवार को भी लगातार 600 से अधिक मामला सामने आया है, जो कि निश्चित रूप से सरकार के चिंता का सबब बन गया है। शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 669 पॉजिटिव मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत भी हुई है। एक दिन में अबतक का यह सर्वाधिक नए मामले और मौतें हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार को पारकर संक्रमितों का आंकड़ा 20,488 हो गया हैं, जिनमें 6,200 सक्रिय मामले शामिल हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 18 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 717 हो गया हैं, जिनमें कोलकाता में 8, उत्तर 24 परगना व हावड़ा में 3-3, दक्षिण 24 परगना में दो एवं हुगली व मालदह जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में 534 मरीजों को छुट्टी दी गई हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 13,571 हो गई है। इसी के साथ अब राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की दर 66.23 फीसद और मृत्यु दर 3.49 फीसद हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में बंगाल में रिकॉर्ड 11,053 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ राज्य में अबतक कुल 5,19,054 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *