कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दिन-प्रतिदिन कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए है। रविवार की शाम राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 38 नए मामले के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 461 पहुंच गई हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे में दो और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है, जिसके बाद राज्य में इस महामारी से मौत का आंकड़ा 20 पहुंच गया हैं। वहीं, अबतक राज्य में 105 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे चुके हैं।
बताया गया है कि रविवार की शाम तक पूरे राज्य में 21,288 लोग घरों में आइसोलेशन में हैं और राज्य सरकार ने उन पर निगरानी रखी है। 39,774 लोगों ने निगरानी पूरी कर ली है। 3,787 लोग विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन में रखे गये हैं। 3,582 लोगों को अस्पतालों के आइसोलेशन में क्वारंटाइन अवधि पूरा हो जाने के बाद घर भेज दिया गया है। इसके साथ ही रविवार तक कुल 10,893 लोगों के सैंपल जांचे गये हैं।