कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के फिर 28 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से राज्य में दो और लोगों की मौत भी हुई है। मंगलवार को राज्य सचिवालय नवान्न में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने यह जानकारी दी। राजीव सिन्हा ने बताया कि कोरोना के 28 नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 522 हो गई हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि ऑडिट कमेटी ने दो और मौत की पुष्टि की है, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 10 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में अबतक 119 लोग स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके हैं।
बंगाल कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में 28 नए मामले, दो की मौत, 10 लौटे घर
