पिछले 24 घंटे में एक झटके में 11 मौत, 37 नए मामले और 15 लौटे घर
राज्य में 444 कंटेनमेंट जोन
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक झटके 11 लोगों की मौत हो गई हैं। अबतक राज्य में कोरोना से यह सर्वाधिक जानें गई है। इस आंड़के बाद, राज्य में कोरोना से कुल 33 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुस कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 572 हो गई हैं। गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य के मुख्य सचिव ने यह जानकारी दी। मुख्य सचिव ने आगे कहा कि कोलकाता समेत तीन जिलों से कोरोना के 80 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, हुगली जिले से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। कोलकाता, उत्तर 24 परगना और हावड़ा से नए कोरोना पीड़ित के मामले सामने आए हैं। दूसरी ओर, इस अवधि के दौरान कोरोना से 15 नए लोग स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद अबतक राज्य में इस महामारी से 135 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। नमूना परीक्षण की दर में हुई वृद्धिइस दिन, मुख्य सचिव में फिर एक बार यह स्पष्ट किया कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में नमूना परीक्षण की दर में वृद्धि हुई है। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में अब तक 16,525 नमूनों का परीक्षण किया गया है। राज्य में 8 कोरोना मुक्त जिलाइस दिन, मुख्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में, पश्चिम बंगाल के 8 जिले कोरोना मुक्त हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में 444 कंटेनमेंट जोन हैं, जिनमें कोलकाता में 264, हावड़ा में 72 और उत्तर 24 परगना में 70 कंटेनमेंट जोन शामिल हैं।