कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 से 17 और लोगों की मौत होने के बाद कुल संख्या मृतक संख्या 311 हो गई है, वहीं एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 435 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7,738 पहुंच गई है। यह जानकारी यहां राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई।
राज्य में फिलहाल 4,236 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इसके पहले राज्य सरकार ने कहा था कि राज्य में कोरोना संक्रमित ऐसे 72 लोगों की मौत हुई है, जिन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 9,771 नमूनों की जांच की गई।
बीमारी से ठीक होने के बाद राज्य में 207 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 3,119 हो गई है।
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 311 हुई,
