बंगाल कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में 426 पॉजिटिव केस, 9 मरे

को-मॉरबिड कॉलम को हटाया गया अबतक 405 की मौत


कोलकाता : बंगाल में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 426 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। साथ ही, 9 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8613 हो गया हैं, जिनमें 4743 सक्रिय मामले शामिल हैं। सोमवार की शाम राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 9 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 405 हो गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने चौतरफा दबाव के बाद आखिरकार राज्य में उन 72 लोगों की मौत को भी कोरोना मौत के तौर पर स्वीकृति दे दी है, जिन्हें आज तक राज्य स्वास्थ्य विभाग को-मॉरबिड मौत के तौर पर दर्शा रहा था। इस दिन, राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में मृतकों की कुल संख्या 405 बतायी गयी है और को-मॉरबिड कॉलम को हटा दिया गया है। राज्य में 72 लोगों की मौत को-मॉरबिड बतायी जा रही थी और इन मौतों को जोड़कर रविवार की शाम तक राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 396 थी। इसके बाद सोमवार को मौत का आंकड़ा अचानक बढ़कर 405 हो गया। इधर, पिछले 24 घंटे में हुई 9 मौतों में से अकेले कोलकाता में 6, उत्तर 24 परगना में 2 व हावड़ा में 1 मरीज की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 162 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3465 हो गई है। वर्तमान में, राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की दर 40.22 हो गई फीसद है

  • कोलकाता से सबसे ज्यादा 128 व कूचबिहार से 47 नए मामले आए
    मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोलकाता से एक बार फिर सबसे ज्यादा 128 नए मामले आए हैं। कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2886 हो गया है, जिनमें 1471 एक्टिव केस है। कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 260 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद उत्तर 24 परगना से 55, कूचबिहार से 47, जलपाईगुड़ी से 41, हावड़ा से 38, बांकुड़ा से 25, अलीपुरद्वार से 19, दार्जिलिंग व दक्षिण 24 परगना से 13, पश्चिम वर्धमान से 12, हुगली से 10, बीरभूम से 8, मुर्शिदाबाद से 7 एवं मालदा से 5 नए मामले सामने आए हैं। दरअसल दूसरे राज्यों से प्रवासी श्रमिकों के लौटने के बाद देखा जा रहा है कि लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है।
  • बंगाल में 24 घंटे में 9024 नमूनों की जांच, अबतक 2.80 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए
    पिछले 24 घंटे में बंगाल में 9024 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अबतक राज्य में कुल 2,80,098 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *