बंगाल कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में 130 नए मामले, 9 और मौतें, 27 लौटे घर
अब तक 88 लोगों की जा चुकी है जान, कुल 1678 पीडि़त, 195 सक्रिय मामले
कोलकाता : बंगाल में कोरोना मरीजों के नए मामलों का हर दिन रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के अबतक का सर्वाधिक 130 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1678 हो गया है, जिनमें 1195 सक्रिय मामले है। शुक्रवार की शाम, राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। इसके साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9 और लोगों की मौत हुई है, इसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 79 से बढ़कर 88 हो गया है। मृतकों में 8 कोलकाता एव एक हावड़ा के हैं।
डिस्चार्ज की दर 19.25 फीसदी
राज्य में संक्रमण के मुकाबले डिस्चार्ज की दर 19.25 फीसदी होने का दावा किया गया है। राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि फिलहाल 1195 मरीज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चिकित्साधीन हैं, जबकि 323 लोग ठीक हो चुके हैं। गुरुवार तक डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 296 थी। यानी पिछले 24 घंटे में 27 और मरीजों को छुट्टी दी गई है, इसके बाद ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 323 हो गई है। मेडिकल बुलेटिन में जहां अब तक 88 लोगों की मौत कोरोना से होने की पुष्टि की गई है वहीं कोमॉर्बिडिटी से कुल 72 लोगों की मृत्यु होने की बात कही गई है।
1 दिन में 3015 के नमूने की जांच
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने राज्य में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कोविड-19 की जांच में भी तेजी लाई है। गुरुवार को 2611 लोगों के मुकाबले शुक्रवार को कुल 3015 लोगों के सैम्पल टेस्ट किए गए। राज्य में अब तक कुल 35,767 लोगों के सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग का मानना है कि राज्य में कोविड-19 की जांच दर प्रति 10 लाख की आबादी पर 397 व्यक्ति है।
4,964 सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों में
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के कुल 582 सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों में संदिग्ध 4964 लोगों को रखा गया है। अब तक 18,307 लोगों को सरकारी क्वारंटाइन से रिहा किया जा चुका है। दूसरी ओर, होम क्वारंटाइन में अब तक 75,541 लोगों को रखा गया। इनमें से 65,965 लोगों को पर्यवेक्षण के बाद रिहा कर दिया गया। फिलहाल 9576 लोग होम क्वारंटाइन में हैं।
बंगाल में अब तक कोरोना से 151 लोग मरे, 1548 संक्रमित : केंद्र
इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार बंगाल में कोरोना से अब तक 151 लोगों की मौत हुई है। ताजा आंकड़े के अनुसार, बंगाल में कोरोना के अबतक 1548 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जिनमें से 151 की मौत हुई है, जबकि 364 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्र की ओर से यह भी कहा गया है कि मरने वालों में करीब 70 फीसद मौतें अन्य बीमारियों के कारण हुई है। हालांकि वे सभी कोरोना संक्रमित थे।