बंगाल कोरोना अपडेट : मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 100 के करीब

फिर एक दिन में 11 की मौत, 108 नए मामले, 1786 पर पहुंची संक्रमितों की संख्या


कोलकाता : बंगाल में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के फिर 108 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1786 हो गया है जिनमें 1243 एक्टिव केस है। इसके साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 11 और लोगों की मौत हुई है, इसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 99 हो गया है। राज्य के गृह सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। बताया कि पिछले 24 घंटे में 49 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके बाद ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 372 हो गई है
24 घंटे में 3,601 सैंपल टेस्ट, 9,490 लोग होम क्वारंटाइन और 5,478 लोग सरकारी क्वारंटाइन में
दूसरी ओर, राज्य में टेस्टिंग की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। इस दिन, गृह सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,601 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अबतक कुल 39,368 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। राज्य में अभी 9,490 लोग होम क्वारंटाइन में जबकि 5,478 लोग सरकारी क्वारंटाइन केंद्रों में हैं। वहीं, अब तक 66,479 लोगों को होम क्वारंटाइन से जबकि 18,796 लोगों को सरकारी क्वारंटाइन केंद्रों से मुक्त किया जा चुका है। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार संक्रमण की रोकथाम के लिए अति सक्रियता से कोशिश कर रही है। गत शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक 130 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पिछले तीन-चार दिनों से हर रोज 100 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं।


राज्य में कंटेनमेंट जोन
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के साथ-साथ राज्य में कंटेनमेन्ट जोन का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। रेड जोन की सूची में शामिल कोलकाता में पिछले 48 घंटे के भीतर कंटेनमेन्ट जोन की संख्या 319 से बढ़ कर 321 हो गई। गत सप्ताह यह आंकड़ा 334 था। यही स्थिति हावड़ा और उत्तर 24 परगना जिले की है। यहां क्रमश: 76 और 90 कंटेनमेन्ट जोन हैं। राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के अनुसार फिलहाल 13 जिलों में फैले कुल 565 कंटेनमेन्ट जोन हैं।
नियमों को कड़ाई से लागू करने को कहा


राज्य प्रशासन ने शनिवार को संबंधित जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देशों के तहत सतर्कता बरतने तथा लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों को कड़ाई से लागू करने को कहा है, ताकि कंटेनमेन्ट जोन वाले इलाके में बाजारों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जा सके। कई मुहल्लों व बाजारो को सील भी कर दिया गया है, जिससे उक्त इलाके से लोग ना तो बाहर जाएं और ना ही बाहर से किसी का प्रवेश हो। जिला प्रशासन काफी सख्ती बरत रहा है। कंटेनमेन्ट जोन में जनसुविधाएं तथा आवश्यक सामग्रियों की सप्लाई सामान्य रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात हैं।

केंद्र के अनुसार, बंगाल में अब तक कोरोना से 160 लोग मरे, 1678 संक्रमित

इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े के अनुसार बंगाल में कोरोना से अब तक 160 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को मौत का आंकड़ा 151 था। ताजा आंकड़े के अनुसार बंगाल में कोरोना के अबतक 1678 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जिनमें से 160 की मौत हुई है जबकि 364 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्र की ओर से यह भी कहा गया है कि मरने वालों में करीब 70 फीसद मौतें अन्य बीमारियों के कारण हुई है। हालांकि, वे सभी कोरोना संक्रमित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *