13 मौत के बाद संख्या 629
रिकवरी रेट 65.07 लुढ़कर 64.56 पहुंचा
कोलकाता : बंगाल में गत शुक्रवार की तरह शनिवार को भी फिर से 500 का आंकड़ा पार करते हुए कोरोना के 521 पॉजिटिव मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,711 हो गया हैं, जिनमें 5293 सक्रिय मामले शामिल हैं। शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 254 मरीजों को छुट्टी दी गई है, जिसके बाद सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 10,789 हो गई है। हालांकि, इस दिन, रिकवरी रेट में थोड़ी गिरावट आई है और यह 64.56 फीसद हो गई है, जो एक दिन पहले 65.07 थी। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 13 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 629 हो गया है, जिनमें कोलकाता में 5, उत्तर 24 परगना में 4, हावड़ा में दो एवं हुगली व मालदह जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
कोलकाता से 141 के बाद आंकड़ा 5402 व 117 नए मामले के साथ हावड़ा को छोड़ उत्तर 24 परगना पहुंचा दूसरे स्थान पर
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोलकाता से एक बार फिर सबसे ज्यादा 141 नए मामले आए हैं। इसके बाद, कोलकाता में संक्रमितों का आंकड़ा 5,402 हो गया है, जिनमें 1920 एक्टिव केस है। कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 359 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद, उत्तर 24 परगना से 117 एवं हावड़ा से 106 नए मामले आए हैं। उत्तर 24 परगना में संक्रमितों का आंकड़ा 2545 (895 एक्टिव केस) जबकि हावड़ा में 2481 (689 एक्टिव केस) हो गया है। इसके बाद, दक्षिण 24 परगना से 66 एवं हुगली से 29 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या क्रमशः 922 एवं 911 हो गई है। इसके अलावा, मालदह से 20, दार्जिलिंग से 12, कूचबिहार से 7, बांकुड़ा से 5, बीरभूम से चार, जलपाईगुड़ी व पश्चिम बर्दमान से 3-3, पूर्व मेदिनीपुर व पूर्व बर्दमान से 2-2 एवं पश्चिम मेदिनीपुर व अलीपुरद्वार से 1-1 नए मामले आए हैं।
बंगाल में अबतक 4.58 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट हुए
पिछले 24 घंटे में बंगाल में 9548 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ राज्य में अबतक कुल 4,58,343 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।