पश्चिम बंगाल में पिछले 48 घंटे में कोविड-19 से 15 लोगों की मौत, 127 नए मामले सामने आए

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 624 लोगों का इलाज चल रहा है।
सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 संबंधी बुलेटिन जारी नहीं किया था।
पिछले 48 घंटे में संक्रमण मुक्त होने के बाद करीब 60 लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में अभी तक कुल 199 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
बुलेटिन के अनुसार, इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 4,471 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अभी तक 20,976 नमूनों की जांच की गई है।

One Comment on “पश्चिम बंगाल में पिछले 48 घंटे में कोविड-19 से 15 लोगों की मौत, 127 नए मामले सामने आए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *