कोलकाता,समाज्ञा :पश्चिम बंगाल चुनावों से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को एक और झटका लगा है। पार्टी के दिग्गज नेता दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हो चुके हैं कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा का दामन थांमा हैं । दिनेश त्रिवेदी लगातार ममता बनर्जी से नाराज चल रहे थे। बीते दिनों संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ही उन्होंने भाजपा में शामिल होने के संकेत देते हुए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका एक पूरा कार्यकाल अभी बचा था।
बंगाल चुनाव : तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल
