बंगाल सरकार ने कोलकाता हवाईअड्डे पर विषाणु जांच उपकरण लगवाए

कोलकाताः पश्चिम बंगाल सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विषाणु की जांच करने वाले दो थर्मल स्कैनर लगवाए हैं जिससे कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अधिकारियों को यात्रियों की जांच करने में आसानी हो सके। अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल चिकित्सा स्वास्थ्य निगम ने 30 लाख रुपये मूल्य के दो थर्मल स्कैनर खरीदकर शहर के हवाईअड्डे के अधिकारियों को सौंप दिए हैं। कोलकाता बंदरगाह के अधिकारी जलमार्ग से आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस की जांच करने के लिए पहले ही थर्मल स्कैनरों का उपयोग शुरू कर चुके हैं। केरल के कोरोना वायरस प्रभावित एक व्यक्ति के साथ एक ही विमान में यात्रा करने वाले आठ यात्री 23 जनवरी को कोलकाता हवाईअड्डे पहुंचे थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने पता लगाया है कि इन आठ यात्रियों में से तीन चीन से, एक नयी दिल्ली से, एक ओडिशा से और तीन अन्य पश्चिम बंगाल से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *