कोलकाता, समाज्ञा : उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में तोलाबाजी, चावल चोरी और कटमनी के खिलाफ टीका लगेगा। जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे पता चला है कि ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन लेने की बात कही है। ममता दीदी को बता देने चाहता हूं कि पीएम मोदी ने कह दिया है कि 1 मार्च से 60 साल के उपर के लोगों का टीकाकरण होगा। ममता जी को कहना चाहता हूं कि 45 साल से उपर जो अन्य बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें मुफ्त में टीका देने की सहमति हुई है। जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में अभी तो बहुत टीका लगना बाकी है। तोलाबाजी, कटमनी, चावल चोरी और तिरपाल चोरी के खिलाफ टीकाकरण करने की तैयारी हो रही है। पीसी-भाईपो की सरकार के खिलाफ टीकाकरण होगा। मई में बंगाल की जनता अच्छे से टीका लगाएंगे।
ममता को नहीं है महिलाओं की सुरक्षा की चिंता
इस दिन, जेपी नड्डा ने बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी ममता सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी को बेटी और दीदी ना जाने क्या-क्या बोला जाता है। मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। लेकिन, बंगाल में दुष्कर्म की सबसे ज्यादा केस। मानव तस्करी सबसे ज्यादा बंगाल में हो रही है। आपने क्यों चिंता नहीं की। आपने बंगाल के बेटियों की कहां चिंता की। हमारे मनीष शुक्ला शहीद हो गए। उनकी माता की गोद सूनी हो गई। उनकी पत्नी का सिंदूर उजाड़ लिया गया। आपने बंगाल की बेटियों की कहां चिंता की। दुष्कर्म की बात करें तो हमें ध्यान आता है यहां जो केस हुए हैं उन्होंने बंगाल को शर्मसार किया। चर्चित मामलों को भी नहीं निपटाया गया। बंगाल की बेटियां और दीदी सुरक्षित नहीं हैं। हमें इसका ध्यान देना होगा।
ममता की भाषा बंगाल की भाषा नहीं
उन्होंने कहा कि हुगली में ममता ने पीएम मोदी और अमित शाह के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया, वह निंदनीय है। ममता की भाषा से यह पता चलता है कि वह बंगाल की संस्कृति का प्रतिधिनित्व नहीं करती है।. यह बंगाल की भाषा नहीं है। यह ममता की भाषा है। बंगाल की जनता को हर लाभ से वंचित रखा गया। आप मई के बाद ममता को आराम दें। भाजपा को काम दें। मोदी ने भारत की तस्वीर बदलने की कोशिश की है। बंगाल को भी बदलने की कोशिश की। लेकिन यहां बाधा दी गई।