आईपीएल मैचों की बंगाली में कमेंट्री 10 अक्टूबर से

नयी दिल्ली/कोलकाता: भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी, लक्ष्मी रतन शुक्ला और सरदिन्दु मुखर्जी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बंगाली कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं जो 10 अक्टूबर से सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।यह कमेंट्री डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा। तिवारी और शुक्ला को आईपीएल खेलने का भी अनुभव है।

यहां जारी विज्ञप्ति में तिवारी ने कहा कि लीग को खेलने का अनुभव रखने वाले व्यक्ति के तौर पर मैं कमेंटेटर के तौर पर ड्रीम11 आईपीएल 2020 में वापसी कर के खुश हूं।तिवारी ने कहा कि जिससे इन मैचों को खेलने का अनुभव है कमेंट्री के लिए उससे बेहतर कौन हो सकता है। मैं इस साल आधिकारिक रूप से लीग का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। अब मैच बंगाली कमेंट्री के साथ उपलब्ध हैं, ऐसे में मुझे यकीन है कि लोग पहले से ज्यादा इसको देखने का लुत्फ उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *