नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को 30.67 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को 3,737 करोड़ रुपये का बोनस देने का फैसला किया।त्योहारों के दौरान इससे मांग बढ़ने की उम्मीद है।सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में 2019-20 के लिये उत्पादकता और गैर-उत्पादकता से संबद्ध बोनस देने का फैसला किया गया।उन्होंने कहा कि बोनस एक सप्ताह के भीतर दिया जाएगा। इससे मध्यमवर्ग खर्च करने के लिये प्रोत्साहित होंगे और फलस्वरूप अर्थव्यवस्था में मांग में तेजी आएगी।
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 30.67 लाख सरकारी कर्मचारियों मिलेगा दिवाली बोनस
