कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों ने एक महिला समेत तीन बांग्लादेशी नागरिकों और एक संदिग्ध दलाल को पकड़ा है जो पड़ोसी देश जाने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सात अक्टूबर को इन चारों को भारत और बांग्लादेश को बांटने वाली इच्छामति नदी पार करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया।उनमें से दो बांग्लादेश के भोला और जेस्सोर के रहने वाले हैं जबकि महिला ढाका की निवासी है।अधिकारी के अनुसार पूछताछ करने पर बांग्लादेशियों ने बताया कि वे नौ महीने पहले काम की तलाश में अवैध रूप से भारत आये थे।प्रवक्ता के मुताबिक तीनों ने दावा किया कि उन्होंने नदी पार कराने में मदद के लिए दलाल को 10000 रूपये दिये थे। चारों को आगे की जांच के लिए गाइघाटा थाने को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों एवं एक दलाल को पकड़ा
