भाजपा वाले रावण के औलाद है- अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक से बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े की ओर से राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को लेकर दिए गए बयान पर मंगलवार को लोकसभा में भारी हंगामा हुआ। सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस महात्मा गांधी को पूरी दुनिया पिता समान मानती है, बीजेपी के अनंत हेगडे ने उनका अपमान किया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘आज ये महात्मा गांधी को गाली देते हैं। ये रावण के औलाद हैं, राम के पुजारी का ये अपमान कर रहे हैं।’ हालांकि इस शब्द को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया।

अनंत हेगडे ने क्या कहा था?
बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने कहा था कि पूरा स्‍वतंत्रता संघर्ष अंग्रेजों की सहमति और मदद से अंजाम दिया गया।’ हेगड़े ने कहा, ‘इन कथित नेताओं में से किसी नेता को पुलिस ने एक बार भी नहीं पीटा था। उनका स्‍वतंत्रता संघर्ष एक बड़ा ड्रामा था।’बीजेपी सांसद ने कहा कि पता नहीं लोग कैसे ‘इस तरह के लोगों को’ भारत में ‘महात्‍मा’ कहा जाता है।

जोशी बोले-बीजेपी के लोग गांधी के असली अनुयायी
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कांग्रेस पर गांधी का नकली अनुयायी होने का आरोप लगाया। ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए मार्च निकाला। उन्होंने कहा, ‘वे अनावश्यक रूप से इसे एक मुद्दा बना रहे हैं।’ मंत्री ने कहा कि संबंधित सदस्य ने अवगत कराया है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था और उन्हें इसके लिए खेद व्यक्त करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के लोग महात्मा गांधी के असली अनुयायी हैं। ये लोग सोनिया गांधी और राहुल, महात्मा गांधी के नकली अनुयायी हैं।’ इस पर चौधरी ने कहा कि उन्होंने पार्टी के नेताओं के बारे में जोशी से इस तरह की टिप्पणी की उम्मीद नहीं की थी। चौधरी ने कहा कि वे सदन से बाहर जा रहे हैं, क्योंकि सरकार हेगड़े की टिप्पणी का बचाव कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *