कोलकाता: भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।मजूमदार पश्चिम बंगाल की बालूरघाट लोकसभा सीट से सांसद हैं।पार्टी सूत्रों ने बताया कि मजूमदार दिल्ली में हैं, जहां उनकी कोविड-19 की जांच हुई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की गई है।मजूमदार ने ट्वीट किया कि आज कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। मेरी तबियत ठीक है, मैं डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं।उन्होंने आगे लिखा कि बीते कुछ दिन में मेरे करीबी संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी सेहत पर नजर रखने और लक्षण दिखने पर जांच करवाने का अनुरोध करता हूं।
बंगाल से भाजपा के सांसद सुकांत मजूमदार कोरोना वायरस से संक्रमित
