कोलकाता : राज्य में एक तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लोगों में आतंक फैल रहा है वहीं दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व अन्य सभी अपने अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में हुगली जिले की सांसद लॉकेट चट्टोपाध्याय ने सांसद फंड से एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. मंगलवार को एक वीडियो वार्ता के माध्यम से उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण देशभर के लोग आतंकित हुए हैं हुगली जिले के निवासियों के इलाज के लिए सांसद फंड से करोड़ रुपए जिलाध्यक्ष के पास भिजवाया गया है. भाजपा सांसद ने कहा कि मुझे नहीं पता कब किस व्यक्ति के इलाज के लिए इन रुपयों की जरूरत पड़ जाएगी. इसलिए मैंने जिला प्रशासन पर ही यह बात का निर्णय छोड़ दिया है कि वे प्राथमिकता के अनुसार इन रुपयों को उपयोग करें. लॉकेट ने कहा कि इस परिस्थिति में वह हमेशा जिले के निवासियों और जिला प्रशासन के साथ है. हुगली जिले के जो मजदूर वर्ग के लोग हैं उनके खाने पीने या इलाज में किसी प्रकार की कमी ना हो इस बात को जिला प्रशासन सुनिश्चित करें. यदि जिले के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की जरूरत होती है या फूड पैकेट, सैनिटाइजर, मास्क किसी भी चीज की जरूरत होती है तो जिला प्रशासन इन रुपयों से उन जरूरतों को पूरा कर सकती है. साथ ही उन्होंने लोगों से जागरूक और अपने-अपने घरों में रहने की अपील की.
सांसद फंड से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने दिए 1 करोड़ रुपए
