भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया चुनावी कार्यालयों का उदघाटन

इस अवसर पर आयोजित हुए हवन – पूजन कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए
कोलकाता
: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को राज्य में नौ जगहों पर अलग – अलग चुनावी कार्यालयों का उदघाटन किया . इस अवसर पर आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम में भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हिस्सा लिया . इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष ,वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा, सांसद लाकेट चटर्जी, सांसद सुभाष सरकार , कोषाध्यक्ष सांवरमल धनानियां, राज्य चुनाव कार्यालय प्रभारी प्रताप चटर्जी, सह प्रभारी भोला प्रसाद सोनकर, सुदीपा भट्टाचार्य सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे . कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भोला प्रसाद सोनकर ने कहा कि राज्य के नौ अलग – अलग ज़िलों में इन चुनावी कार्यालयों का शुभारम्भ हुआ है . इन चुनावी कार्यालयों के माध्यम से राज्य में होने वाले भावी चुनावों को लेकर भावी रणनीति तय की जायेगी . चुनावी कार्यालयों के उदघाटन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सभी भाजपा कर्मियों से संगठित होकर कार्य करने की बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *