नयी दिल्ली/ कोलकाता:भाजपा की ही लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था की कथित खराब स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में रामनवमी सहित ऐसे पर्वों के समय दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न होती है और प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनी रहती है।गौरतलब है कि बंगाल में पीछले कुछ दिनों से लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है। इसी मुद्दे पर बीजेपी राज्य में हर जगह प्रदर्शन कर रही है और अब संसद में भी बंगाल की कानून व्यवस्था का भी मुद्दा बनाया जा रहा है।
लॉकेट चटर्जी ने बंगाल में खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा लोकसभा में उठाया
