जय श्री राम लिखा मास्क वितरित करने पर हिरासत में लिए गए दर्जनों भाजपा-आरएसएस समर्थक

हुगली, समाज्ञा : बुधवार की शाम श्रीरामपुर थाना अंतर्गत सेवड़ाफुली फाड़ी क्षेत्र के जीटी रोड़ पर आरएसएस और भाजपा की तरफ से जय श्री राम लिखा मास्क वितरित किया जा रहा था जिस की खबर पुलिस को लगी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मास्क वितरित करने के आरोप में 19 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बिना अनुमति के जय श्री राम लिखे मास्क का वितरण किया जा रहा था। ऐसे में कानून- व्यस्था बनाए रखने के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए श्रीरामपुर सांगठनिक भाजपा के  महासचिव अमानिष अय्यर ने बताया कि रविवार को एक गैरसरकारी संगठन की तरफ से चांपदानी नगरपालिका के 6 नंबर वार्ड के कम्युनिटी हॉल में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुछ लोगों ने जय श्री राम लिखा मास्क पहना था इसकी खबर पाकर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के निवर्तमान पार्षद जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने जय श्री राम लिखा मास्क पहनने का कारण पूछा इतना ही नहीं उन्होंने एनजीओ संगठन के कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए कहा कि जय श्री राम लिखा मास्क तत्काल नहीं खोला गया तो वह कार्यक्रम बंद करवा देंगे । इसी घटना के प्रतिवाद में बुधवार को सेवड़ाफूली में जय श्री राम लिखा मास्क वितरित किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *