-लोकसभा चुनाव प्रबंध कमेटी के संयोजक बने
कोलकाता : मुकुल राय को लेकर सोशल मीडिया में भले ही विस्फोटक ऑडियो क्लीपिंग वॉयरल हुआ है, लेकिन भाजपा को पूर्व केंद्रीय मंत्री व तृणमूल सांसद मुकुल राय पर ही भरोसा है। केंद्रीय भाजपा नेतृत्व ने प्रदेश नेताओं की मौजूदा टीम पर विश्वास करने के बजाय मुकुल राय पर ही दांव खेलने का फैसला किया है। और इसीलिए पार्टी ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए गठित चुनाव प्रबंध कमेटी का संयोजक बनाया है। पार्टी ने बुधवार को इस बारे में एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुकुल राय 2019 लोकसभा चुनाव के लिए गठित चुनाव प्रबंध कमेटी का संयोजक नियुक्त किया जाता है। वहीं, पार्टी ने विजय मेनन को पश्चिम बंगाल का सह-पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया है। कैलाश विजयवर्गीय पहले से ही बंगाल के पर्यवेक्षक हैं।