कोलकाता : कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री की रैली में जाते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पार्टी का झंडा लहराते हुए ‘‘गोली मारो …….’’ नारेबाजी की ।शहीद मीनार मैदान में जाते हुए कार्यकर्ताओं के समूह में शामिल सदस्यों ने पार्टी का झंडा हाथ ले रखा था और उनको यह नारा लगाते हुए सुना गया। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में संपर्क करने पर घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि शहर में कानून व्यवस्था को खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।गृह मंत्री कोलकाता की एक दिवसीय यात्रा पर हैं।
शाह की रैली के रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘‘गोली मारो….’’ नारेबाजी की
