राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
कोलकाता: भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से शनिवार को मुलाकात की और विश्व भारती विश्वविद्यालय में हिंसा की घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
भाजयुमा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सौमित्र खान ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने 17 अगस्त को हुई हिंसा एवं तोड़फोड़ की घटना में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की।
भाजपा सांसद खान ने संवाददाताओं से कहा कि यह देखकर दुख हुआ कि नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय की भूमि पर कब्जा करने के इरादे से भीड़ ने यहां तोड़फोड़ मचाई।
विश्व भारती विश्वविद्यालय में अधिकारियों द्वारा पौष मेला मैदान में चारदीवारी के निर्माण के खिलाफ 17 अगस्त को करीब चार हजार लोगों की भीड़ ने परिसर में घुसकर हिंसा और तोड़फोड़ की थी।
विश्वविद्यालय ने हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की है और कहा है कि विश्वविद्यालय तब तक बंद रहेगा जब तक कि आरोपियों को दंडित नहीं किया जाता।