हावड़ा : नगाड़ा बजा कर घोर निंद्रा में सोई निगम को जगाने का प्रयास, भाजयुमो ने किया अभिनव प्रदर्शन

हावड़ा, समाज्ञाः हावड़ा नगर निगम इलाकों के बदहाली के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर हावड़ा मंडल 1-3 की ओर से हावड़ा नगर निगम का घेराव के साथ प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर हावड़ा नगर निगम के आयुक्त धवल जैन की अनुपस्थिति में निगम के परसनल अधिकारी सोमनाथ दास को उत्तर हावड़ा भाजयुमो मंडल 1 और 3 के अध्यक्ष आनंद दुबे और राजेश राय के साथ पूर्व भाजपा पार्षद गीता राय, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अंबुज शर्मा वरिष्ठ भाजपा जिला नेता रोबिन भट्टाचार्य भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमेश राय ने हावड़ा की समस्याओं पर एक ज्ञापन देते हुए पूरे शहर की सड़कों की बदहाली, पेयजल की अशुद्धता, पूरे निगम इलाके में जलजमाव से जनजीवन की अस्तव्यस्तता‌, कोरोना संक्रमित मरीजों के कोरानटाइन में रहने पर उनके घर के कूड़े कचरे की सफाई नहीं होना, संक्रमित इलाकों में कोरोना जांच केंद्र की कमी आदि समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। आज सुबह गोलमोहर मैदान से तकरीबन 300 भाजपा कार्यकर्ताओं का जुलूस निद्रामग्न कुंभकर्ण की तरह नगर निगम को दिखाते हुए एक मॉडल छवि और उसे जगाने के लिए ढोल नगाड़े बजाते हावड़ा की समस्याओं का नारा लिखा पोस्टर लिये नारा लगाते हुए कार्यकर्ता नगर निगम पहुंचे। जहां हावड़ा की समस्याओं को उजागर करते हुए भाजपा नेता उमेश राय, मनोज पांडेय, गोकुल गायन, देवेंद्र नाथ दास, सुरेन्द्र जैन, गणेश साव, विभा सिंह, विजय तिवारी ने अपना वक्तव्य दिया। उधर नगर निगम की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस दल बल तैयार हो नगर निगम का मुख्य द्वार बंद कर पहरे पर रही। कार्यक्रम में भाजयुमो नेता बृजेश सिंह, रविकांत पाण्डेय, दीपक यादव, विशाल जयसवाल, विजय लक्ष्मी रेड्डी, महेन्द्र चौधरी, दीपक स्वामी, नागमणि सिंह, रमेश राय, बिट्टू प्रसाद, राजेश यादव ने निगम के सामने जोरदार प्रदर्शन किया, निगम के मुख्यद्वार पर भाजपा नेता उमेश राय, सुरेन्द्र जैन सहित नेताओं ने नगाड़ा बजा कर घोर निंद्रा में सोई निगम को जगाने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *