कोलकाता: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बृहस्पतिवार को सचिवालय की ओर मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की ‘बेरहमी से पिटाई’ को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में ‘कानून-राज की हत्या की गई और यह एक काला दिन है।’
दक्षिण बेंगलुरु से भाजपा सांसद सूर्या ने गृह मंत्रालय से रैली के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं पर नीला रसायन मिला पानी छिड़के जाने के मामले की जांच कराने का भी अनुरोध किया। उन्होंने इसे ‘मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन’ करार दिया है।उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज का दिन काला दिन है। टीएमसी सरकार ने राज्य में कानून-राज की हत्या की है। पुलिस ने जिस तरह हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओँ पर हमला कर बेरहमी से उनकी पिटाई की है, वह अभूतपूर्व है। क्या हमें राज्य में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का भी अधिकार नहीं है?
कोलकाता आते रहेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करते रहेंगे
सूर्या ने कहा कि वह कोलकाता आते रहेंगे और लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करते रहेंगे ताकि अगले विधानसभा चुनाव में टीएमसी की हार सुनिश्चित की जा सके।भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर बृहस्पतिवार को कोलकाता और इससे लगे हावड़ा में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई। जिसके बाद पथराव हुआ और सड़कें जाम कर दी गईं।इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। दोनों शहरों में तीन घंटे से भी अधिक समय तक यह सब कुछ चलता रहा।