हाइकोर्ट के रोक से पहले ही बीएमसी ने उजाड़ दिया कंगना का आशियाना

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सक्रिय रही कंगना रनौत को आज स्वयं कठिनाई का सामना करना पड़ गया। कंगना ने बॉलीवुड में चल रहे वंशवाद और बॉलीवुड माफिया पर अपने बेबाक अंदाज में टिप्पणी करने पर मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी साथ ही सुशांत मामले में निष्क्रिय रही मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्हें निकम्मा बताया था। कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर भी सवाल उठाते हुए ट्वीट कर के कहा था कि, “संजय राउत ने मुझे खुले में धमकी दी है और मुंबई नहीं आने को कहा है, मुंबई की गलियों में आज़ादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फ़ीलिंग क्यों दे रहा है?” इसके बाद कंगना ने अपनी सिक्योरिटी की मांग पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्‍हें “वाई श्रेणी”की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई है।कंगना के इस बयान के जवाब में शिवसेना के सांसद संजय रावत ने उन्हें हरामखोर लड़की बता दिया था तबसे इस मामले ने तूल पकड़ लिया है लेकिन मामला यहाँ शांत नही हुआ।

 12:30 बजे बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम)कार्यकर्ताओं  ने कंगना राणावत के कार्यालय को अवैध निर्माण बता कर कार्यालय को विध्वंस कर दिया। मुंबई हाई कोर्ट ने  बीएमसी की कार्यवाही को रोक लगाने और कार्रवाही पर जवाब मांगने का बयान जारी किया लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।कोर्ट ने कहा की कंगना को इस बात की पहले नोटिस मिलनी  चाहिए थी और समय देना चाहिये था । बीएमसी को मुम्बई हाई कोर्ट के इस रोक का पहले से ही अंदेशा था इसलिए विध्वंस की कार्यवाही को बुलडोज़र की मदत से आनन फानन में सम्पन किया गया ।

कंगना ने 9 सेप्टेंबर को मुम्बई आने की सूचना के साथ यह कहा था की मुंबई आने से मुझे रोक सको तो रोके लो,मुझे मुम्बई आने से कोई रोक नही सकता । कार्यालय विध्वंस की खबर सुनने के बाद उन्हें आज दोपहर 2:30 बजे ही पूरी सिक्योरिटी के साथ मुम्बई एयरपोर्ट पर आना पड़ा। उन्होंने ट्वीट कर के कहा की वो किसी से नही डरती ।उनका स्वभाव अब और आक्रमक हो चुका है उन्होंने शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा की ये बाबर की सेना है। मुम्बई एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है। उनके समर्थन में एक तरफ जहां करणी सेना पहुँची थी वहीं विरोध के लिए शिवसेना के भी कार्यकर्ता मौजूद थे।

कंगना का उद्धव सरकार पर निशाना
वहीं अपना ऑफिस तोड़ने की कार्रवाई को कंगना रनौत ने गलत बताते हुए उद्धव सरकार पर निशाना साधा। कंगना ने मुंबई पहुंचकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया है। इस वीडियो में कंगना ने सीधे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को चैलेंज किया है। कंगना ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि वह केवल राम मंदिर ही नहीं बल्कि अब कश्मीर पर भी फिल्म बनाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *