मुंबई: कल बीएमसी द्वारा कंगना की पाली हिल स्थित मणिकर्णिका ऑफिस में छापामारी के बाद आज म्यूनिसिपल एक्ट की धारा 354/A के तहत ‘स्टॉप वर्क’ नोटिस जारी कर दिया गया है। बीएमसी ने यह नोटिस आज उनके दफ्तर के द्वार पर चिपका दिया है। इस नोटिस की तस्वीर ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा कि सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तो से मिली आलोचनाओं के कारण बीएमसी के लोग आज बुल्डोजर लेकर नहीं आए। इसके बजाय मेरे ऑफिस में चल रहे लीकेज के काम को रोकने के लिए नोटिस चिपका दिया। मैंने अपना बहुत कुछ दाव पर लगाया है किन्तु मुझे आपसे बहुत प्यार और सहायता मिल रही है।”
कल बीएमसी के लोग कंगना के दफ्तर पहुंचे थे जिसके बाद कंगना ने इसकी वीडियो शेयर करते हुए तीन ट्वीट्स किए जिसमें उन्होंने कहा कि यह दफ्तर उनका सपना है, किन्तु शायद यह सपना टूटने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएमसी वाले जबरदस्ती उनके ऑफिस में घुसे और जब उनके पड़ोसियों ने रोकने की कोशिश की, तो उन लोगो ने कहा कि ‘वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना है’। कंगना आगे लिखती है कि, “मेरे पास सभी दस्तावेज हैं, और मेरी जगह पर कोई भी गैरकानूनी काम नहीं हुआ है। गैरकानूनी निर्माण को दिखाने के लिए बीएमसी को एक स्ट्रक्चर प्लान के साथ नोटिस देना चाहिए था। आज उन्होंने मेरे जगह पर छापा मारा है और कल बिना किसी नोटिस वो मेरा पूरा स्ट्रक्चर ढहा देंगे’।
आरोपों के विपरित मुंबई के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर पराग मसूरकर ने कहा कि यह जांच अवैध निर्माण को रोकने के लिए होने वाली नियमित कार्रवाई का एक हिस्सा था और बीएमसी ने उस क्षेत्र के कई और घरों की भी जांच की है।