मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने यहां उनके कार्यालय परिसर में बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों की मौजूदगी का वीडियो सोमवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया और कहा कि वे उनके कार्यालय को ध्वस्त कर सकते हैं।हाल ही में रनौत द्वारा मुम्बई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने पर सत्तारूढ़ शिवसेना की भृकुटि तन गयी है और उसके नेता अभिनेत्री का बचाव करने के लिए भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।
सोमवार को उन्होंने ट्वीट किया कि शिवसेना शासित बीएमसी के अधिकारी उनके कार्यालय पहुंचे थे और वे मंगलवार को कार्यालय को ध्वस्त कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यालय में कुछ भी अवैध नहीं किया है और बीएमसी को नोटिस के साथ अवैध निर्माण दिखाना चाहिए।उन्होंने कहा कि उन्होंने जबरन मेरे कार्यालय की माप ली है और वे मेरे पड़ोसियों को धमका भी रहे थे। मुझे बताया गया है कि वे मेरी संपत्ति को कल ध्वस्त कर रहे हैं।
मुम्बई में मेरे कार्यालय को ध्वस्त कर सकती है बीएमसी : कंगना रनौत
